शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

SONANA KHETLAJI

परिचय

कलयुग में हारे का सहारा और भूले को राह दिखाने वाले श्री सोनाणा खेतलाजी के दर्शन को दुनिया हर रोज आती है, यहाँ प्रकृति अपने पूर्ण स्वरुप में स्थित है, आज भी यहाँ सैकड़ो की तादात में मोरो ने इस जगह को अपना घर बना रखा है, शिव के पांचवे रूद्र की यहाँ पूजा होती है, श्री खेतलाजी निःसंतान को पुत्र रत्न देने के लिए प्रसिद्ध है,



नाग देवता का प्राक्रतिक स्वरुप (विशेष)

यहाँ सबसे ज्यादा देखने लायक नाग देवता का प्राक्रतिक स्वरुप है, जो पूर्णतः पत्थर का एवं प्राकृतिक है, इसके अलावा प्राकृतिक गुफा की भी अपनी शोभा है ,यहाँ जो एक बार आता है वो फिर बार बार आता है,



कैसे पहुंचे

नॅशनल हाइवे 14 पर स्थित सांडेराव से 52 किमी दूर एवं नजदीकी रेलवे स्टेशन फालना से 40 किमी एवं रेलवे स्टेशन रानी से 28 किमी की दूरी पर स्थित है, नजदीकी कस्बा देसूरी है जहा से सोनाणा 5 किमी दूर है, रानी, फालना, देसूरी से बसों और टेक्सी की सुविधा उपलब्ध है,



सुविधाए व दर्शन

पिकनिक प्रोग्राम के लिए ये सुविधायुक्त है, भोजनशाला , एयर कंडीसन गेस्टहाउस, गुलाबो का बगीचा, प्राकृतिक नाग, प्राकृतिक गुफा











आस पास के दर्शन

रणकपुर जी 28 किमी

मुछाला महावीर जैन मंदिर 14 किमी

सुमेर जैन मंदिर 14 किमी

आशापुरा जी नाडोल 18 किमी

वरकाणा 25 किमी

परशुरामजी 30 किमी

कीर्तिस्तम्भ 10 किमी



संपर्क

सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम पाट स्थान 02934-206911

सोनाणा खेतलाजी सारंगवास 02934-288150